डी.जी.पी. द्वारा उत्तम कारगुज़ारी दिखाने वाले पुलिस कर्मियों के लिए ‘मान व प्रशंसा’ स्कीम की शुरुआत

चंडीगढ़, 16 फरवरी (अ.स.): तन्मयता से काम करने वाले पुलिस अधिकारियों के मनोबल को बढ़ाने के लिए, पंजाब के डी.जी.पी. दिनकर गुप्ता ने उत्तम कारगुज़ारी दिखाने वाले पुलिस कर्मियों को मान्यता देने के लिए एक माहवार ‘मान व प्रशंसा’ स्कीम शुरू की है। इस संबंधी जानकारी देते हुए आज यहां दिनकर गुप्ता ने बताया कि इस पहलकदमी में पुलिस कर्मचारियों को डी.जी.पी. कमैंडेशन डिस्क के साथ सम्मानित किया जाएगा। डी.जी.पी. गुप्ता ने कहा कि इस योजना का उद्देश्य पंजाब पुलिस के जवानों द्वारा अपनी ड्यूटियों दौरान निभाई जा रही सेवाओं व पेशेवर कार्यों को मान्यता देना व सीमावर्ती प्रदेश में तैनात पुलिस बलों के मनोबल को और ऊंचा करना है, जो भारी चुनौतियों का सामना करते हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि यह स्कीम पुलिस कर्मचारियों को बढ़िया कारगुज़ारी देकर अपने पैसे में और उन्नति करने के लिए प्रेरित करेगी। श्री गुप्ता ने कहा कि उन्हाेंने इस पहलकदमी को माहवार रूप में लाने की योजना बनाई है और वह पुरस्कार प्राप्त करने वालों से निजी तौर पर बातचीत करेंगे व उनके लिए चंडीगढ़ पंजाब पुलिस हैड क्वार्टर में दोपहर के खाने की मेज़बानी भी करेंगे। प्रत्येक महीने की 25 तारीख तक विभिन्न ज़िलों के पुलिस प्रमुखों से नामज़दगियों की मांग की जाएगी व इनको मुख्य कार्यालय व क्षेत्र के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की कमेटी द्वारा जांचा जाएगा। नयों का ऐलान प्रत्येक महीने की 5 तारीख तक किया जाएगा।