कोरोना से बचाव के लिए पूरे अमृतसर शहर की स्क्रीनिंग करवाने का फैसला

अमृतसर, 08 अप्रैल - (सुरिन्दरपाल सिंह वरपाल) - अमृतसर शहर में कोरोना वायरस के कारण हुई दो मौतों को गंभीरता से लेते हुए अमृतसर नगर निगम और जिला प्रशासन ने पूरे शहर की स्क्रीनिंग करवाने का फैसला लिया है। इस फैसले के साथ अमृतसर देश का पहला शहर होगा, जहां वायरस को लेकर पूरे शहर की स्क्रीनिंग होगी। आज उक्त फैसला महाराजा रणजीत सिंह पैनोरमा में मेयर कर्मजीत सिंह रिंटू, मुख्यमंत्री के ओएसडी सन्दीप सिंह संधू, डिप्टी कमिशनर शिव दुलार सिंह ढिल्लों, पुलिस कमिशनर डॉ. सुखचैन सिंह गिल, निगम कमिशनर कोमल मित्तल, सिविल सर्जन डॉ. प्रभदीप कौर जौहल द्वारा कोरोना वायरस के मामले को लेकर पैदा हुए हालातों को ध्यान में रखते हुए मीटिंग में लिया गया।