चंडीगढ़ सरकारी स्कूलों को निर्देश जारी किए

*पहला चरण सुबह 9:00 से 11:30 बजे तक होगा

चंडीगढ़ , 26 सितंबर सोमवार से शहर के सरकारी स्कूलों का वर्किंग टाइमिंग 6 घंटे रहेगी। सुबह 8.30 बजे स्कूल खुलेंगे और 2.30 बजे बंद होंगे। कोरोना नियमों के अनुसार स्कूल में 50 प्रतिशत टीचिंग और नॉन टीचिंग स्टाफ ही आएगा और स्टूडेंट्स जरूरत के अनुसार स्कूल आ सकेंगे, लेकिन स्कूल स्टाफ को 6 घंटे के लिए स्कूल में रहना जरूरी होगा। इसकी अभी औपचारिक घोषणा शुक्रवार को कर दी गई है। जिला शिक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को सभी सरकारी स्कूलों में निर्देश जारी करते हुए कहा कि स्कूल परिसर सुबह 8:30 से दोपहर 2.30 तक खुले रहेंगे।प्रिंसिपल और हेड प्रतिदिन कुछ समय के दौरान उपस्थित रहेंगे। स्कूल में चलाई जा रही गतिविधियों पर नजर रखेंगे। बच्चे अपनी इच्छा अनुसार स्कूल आ सकेंगे। 50 प्रतिशत टीचिंग स्टाफ टाइम टेबल के अनुसार स्कूल परिसर में आएगा और स्कूल के छुट्टी के बाद ही घर जा सकेंगे। स्कूल परिसर को 2 चरणों में आयोजित किया जाएगा। पहला चरण सुबह 9:00 से 11:30 बजे तक होगा। जिसमें 10वीं और 12वीं के स्टूडेंट होंगे और दूसरा चरण 12:00 से दोपहर 2,30 बजे तक होगा जिसमें 9वीं और 11वीं क्लास के बच्चे आ सकते हैं।