आदमपुर बैंक में लाखों की डकैती, नकाबपोशों ने गनमैन को मारी गोलियां

आदमपुर, 15 अक्तूबर - (रमन‌ दवेसर, हरप्रीत सिंह) - जिला जालंधर के आदमपुर के नजदीकी गांव कालरे में यूको बैंक में लाखों की डकैती हुई है। बैंक के गनमैन को गोलियां मारकर चार नकाबपोश व्यक्ति बैंक में से 7 लाख रुपए की नकदी लेकर फरार हो गए हैं और गनमैन की मौत हो गई है। 

#आदमपुर
# बैंक
# डकैती
# नकाबपोशों
# गोलियां