सीएम कैप्टन द्वारा पंजाब शहरी पर्यावरण सुधार के तहत दूसरे चरण की शुरूआत

अजनाला, 24 अक्तूबर - (एस प्रशोतम, गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा पंजाब शहरी पर्यावरण सुधार प्रोग्राम के तहत दूसरे चरण की शुरुआत आज वीडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा करवाई गई। इसी दौरान ही हलका विधायक हरप्रताप सिंह अजनाला की तरफ से मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के साथ वीडियो कान्फ्रेंस के द्वारा नगर पंचायत अजनाला और नगर पंचायत रमदास के अंदर 3.28 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले विकास कार्यों की शुरुआत करवाई। इस मौके बातचीत करते हुए विधायक हरप्रताप सिंह अजनाला ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार गांवों शहरों और कस्बों के विकास के लिए पूरी तरह वचनबद्ध है।