मांग पूरी होने पर आप नेताओं की भूख हड़ताल हुई समाप्त
फिरोजपुर,19 जून - (कुलबीर सिंह सोढी) - आप के एससी विंग द्वारा पंजाब स्तर पर बनाए गए प्रोग्राम के तहत राज्य के समूह जिलों के डीसी दफ़्तर के बाहर जिला स्तरीय आप की लीडरशिप द्वारा मंत्री धर्मसोत के विरुद्ध कार्यवाही करने संबंधी पिछले चार दिनों से भूख हड़ताल जारी रखी हुई थी जोकि आज मांगे माने जाने के बाद समाप्त कर दी गई है।
#मांग
# आप नेताओं
#भूख हड़ताल
# समाप्त