गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल और 26 जनवरी की परेड के मौके पर रेलगाड़ियों का होगा मार्ग परिवर्तन


 नई दिल्ली 21जनवरी  राजधानी दिल्ली में सोमवार को होने वाली फुल ड्रेस परेड रिहर्सल के आयोजन मौके पर और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड के चलते दिल्ली से आने-जाने वाली कई ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। रेलवे के अनुसार 23 जनवरी और 26 जवनरी को कई रेलगाड़ियों के मार्ग में बदलाव किया गया है। साथ ही इस दौरान कई ट्रेनों को रोककर चलाया जाएगा। रेलवे ने एक बयान जारी कर जानकारी दी है कि सोमवार को गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस र्हिसल परेड और 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड आयोजन के अवसर पर कुछ रेलगाड़ियों के मार्ग को परिवर्तित किया जायेगा व कुछ ट्रेनों को मार्ग में रोक कर चलाया जाएगा। रेलगाड़ी संख्या 04444 नई दिल्ली-गाजियाबाद मेल एक्सप्रेस स्पेशल और 14315 बरेली-नई दिल्ली इंटरसिटी एक्सप्रेस को दिनांक 23 जनवरी और 26 जनवरी को बारास्ता नई दिल्ली-दिल्ली जं-दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद होकर चलाया जाएगा।

#गणतंत्र दिवस फुल ड्रेस रिहर्सल