पाकिस्तान ने 3 भारतीय कैदियों को किया रिहा
अटारी, 2 जून (गुरदीप सिंह अटारी)- पाकिस्तान सरकार ने तीन भारतीय कैदियों को सजा पूरी होने पर रिहा कर दिया है। बबलू राम, हरजिंदर सिंह और बलविंदर सिंह गलती से पाकिस्तान की सीमा में दाखिल हो गए। उन्होंने पाकिस्तान की कोट लखपत और लांडी जेल में सजा काटी चुका है। पाकिस्तान रेंजर्स ने तीनों कैदियों को बीएसएफ को सौंप दिया है।
#पाकिस्तान
# भारतीय
# कैदियों
# रिहा