विपक्ष का INDIA गठबंधन टूट गया है- एकनाथ शिंदे
नागपुर, 6 दिसम्बर - महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, ''विपक्ष प्रधानमंत्री मोदी पर टिप्पणी करता था और कहता था कि मोदी का करिश्मा खत्म हो गया है। आज तीन राज्यों की जनता ने उन्हें(विपक्ष) उनकी जगह दिखा दी है, इससे विपक्ष का आत्मविश्वास खत्म हो गया है। विपक्ष का INDIA गठबंधन टूट गया है।"
#विपक्ष का INDIA गठबंधन टूट गया है- एकनाथ शिंदे