बिक गईं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री निवास में रखीं भैंसें

अमृतसर, 27 सितम्बर (सुरिन्द्र कोछड़) : 300 खरब रुपए से अधिक के ऋण अधीन दबी पाकिस्तानी सरकार के प्रधानमंत्री इमरान खान के सरकारी निवास में रखीं 8 भैंसों की आज नीलामी करवाई गई। इनमें से 6 भैंसें पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज़ (पी.एम.एल.एन.) के कार्यकर्ताओं द्वारा भारी उत्साह दिखाते खरीदी गईं। प्राप्त जानकारी अनुसार पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सरकारी निवास में पिछली पी.एम.एल.एन. की सरकार के प्रधानमंत्री मीयां नवाज़ शरीफ द्वारा रखी गईं उक्त 8 भैंसों में से उनकी पार्टी के एक समर्थक  फकर वड़ैच ने नीलामी के दौरान क्रमवार 2 लाख 15 हज़ार, 2 लाख 70 हज़ार तथा एक लाख 82 हज़ार के हिसाब से तथा हाजी इमदाद अली के क्रमवार 3 लाख 85 हज़ार, 2 लाख तथा 3 लाख 30 हज़ार की बोली देकर 3-3 भैंसें खरीदीं। हाजी इमदाद अली ने कहा कि उसने जो भैंस 3 लाख 85 हज़ार रुपए की खरीदी है उसकी असल कीमत एक लाख 20 हज़ार से अधिक नहीं है, परन्तु क्योंकि यह भैंसें उसने ‘अज़ीज़ नेता’ की निशानियां हैं इसलिए उसने इनको महंगे भाव पर खरीदने का फैसला लिया। उसने दावा किया कि वह यह भैंसें मीयां नवाज़ शरीफ को तोहफे में भेंट करेगा। उधर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सरकारी निवास में रखे जिन 102 वाहनों की नीलामी करवाई गई थी, उनमें से केवल 62 खरीददारों ने ही निर्धारित दिन तक वाहनों की नीलामी दौरान तय की राशि का भुगतान किया है। उक्त नीलामी में शामिल बुलेट प्रूफ 27 कारों में से केवल 7 की ही नीलामी हो सकी। जिनके बदले पाकिस्तान सरकार को 12 करोड़ 46 लाख रुपए प्राप्त हुए, जबकि बाकी वाहनों के बदले केवल 18 करोड़ रुपए ही इकट्ठे हो सके।