सेना को आज मिलेंगी नई तोपें 

नई दिल्ली, 09 नवंबर - सीमा पर बढ़ती चुनौतियों के बीच लगातार भारतीय सेना अपना किला मजबूत कर रही है। इसी क्रम में आज सेना को कुछ ऐसे हथियार मिलने जा रहे हैं, जिससे दुश्मन हिल सकता है. आज सेना के बेड़े में 'के. 9 वज्र (कोरियन) और एम 777 होवित्जर (अमेरिकन)' तोप शामिल होंगी। इससे भारतीय सेना की आर्टिलरी क्षमता बढ़ेगी।इन उपकरणों को शामिल करने के लिए नासिक के देवलाली तोपखाना केंद्र में आज एक समारोह में रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण भी शामिल होंगी। उनके साथ सेना प्रमुख बिपिन रावत भी रहेंगे।