गठबंधन सरकार बनने पर देश को मिलेगा हर दिन नया प्रधानमंत्री - अमित शाह

लखनऊ, 30 जनवरी - लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही राजनीतिक दलों के एक-दूसरे पर हमले भी तेज़ हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज गठबंधन पर निशाना साधा। कानपुर में भाजपा वर्करों को संबोधित करते हुए अमित ने देश में गठबंधन की सरकार बनाने पर प्रधानमंत्रियों की सूची गिनाई और कहा कि रविवार को देश छुट्टी पर चला जायेगा। उन्होंने कहा,''देश में यदि गठबंधन की सरकार बनती है तो सोमवार को बहन जी, मंगलवार को अखिलेश जी, बुधवार को ममता दीदी, गुरूवार को शरद पवार, शुक्रवार को देवेगौड़ा जी और शनिवार को स्टालिन प्रधानमंत्री बन जाएंगे और रविवार को देश छुट्टी पर चला जायेगा। ''उन्होंने कहा कि वह पूरी ताकत के साथ नया भारत बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं, वहीं दूसरे तरफ कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो हमारे इन प्रयासों का मजाक उड़ा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तारीफ करते हुए अमित ने कहा कि जिस यूपी में कानून-व्यवस्था हमेशा बिगड़ी रहती थी, आज वहां कानून का राज है।