‘दबंग’ फ्रैंचाइजी पूरी तरह से सुपरस्टार सलमान खान पर निर्भर : अरबाज
मुम्बई, 19 अप्रैल (भाषा) : अरबाज खान ने कहा है कि ‘दबंग’ फ्रैंचाइजी पूरी तरह से सुपरस्टार सलमान खान पर निर्भर है और यह अन्य नाम के साथ आगे नहीं बढ़ सकती। अरबाज ने कहा कि फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म की वर्तमान में शूटिंग चल रही है जिसमें सलमान खान चुलबुल पांडेय नाम के पुलिसकर्मी की अपनी भूमिका दोहराएंगे। उन्होंने कहा कि जेम्स बांड जैसी जासूसी फिल्मों की तरह टीम हर दो वर्ष बाद दूसरे अभिनेता की तलाश नहीं कर सकती। उन्होंने कहा, ‘दबंग अभिनेता आधारित फ्रेंचाइजी है। हमें तीसरा पार्ट बनाने में सात वर्ष लगे और हमें नहीं पता कि चौथा बनाने में कितना समय लगेगा। यह एक अभिनेता पर निर्भर है जो कि सलमान खान हैं।’
#अरबाज