जत्थे ने किए नारोवाल एवं ऐमनाबाद के गुरुद्वारों के दर्शन

अमृतसर, 19 अप्रैल (सुरिन्द्र कोछड़): बैसाखी पर पाक गुरुधामों की यात्रा हेतु पाकिस्तान पहुंचे सिख यात्रियों के जत्थे ने आज जिला नारोवाल स्थित गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब एवं ऐमनाबाद के गुरुद्वारा श्री रोड़ी साहिब, गुरुद्वारा चक्की साहिब, गुरुद्वारा भाई लोला की खूही के दर्शन किए। गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब (नारोवाल) में पाकिस्तान सिख गुरुद्वारा प्रबन्धक कमेटी के पूर्व प्रधान स. बिशन सिंह एवं इवैकुई ट्रस्ट प्रापर्टी बोर्ड के उप सचिव इमरान गौंदल के नेतृत्व में जत्थे द्वारा डेरा बाबा नानक-श्री करतारपुर साहिब संयुक्त गलियारे के चल रहे निर्माण का भी दौरा किया गया। इस अवसर पर पूर्व प्रधान स. तारा सिंह, एम.पी.ए. स. महिन्द्र पाल सिंह, संतोख सिंह, कुलजीत सिंह एवं ई.टी.पी.बी. के सिक्योरिटी सुपरवाईझर फजल रवि भी उपस्थित थे। स. बिशन सिंह एवं इमरान गौंदल ने बताया कि पाक सरकार द्वारा ‘डिवैल्पमैंट ऑफ करतारपुर कारिडोर’ प्रोजैक्ट के अन्तर्गत युद्धस्तर पर गलियारे का कार्य पूर्ण करवाया जा रहा है ताकि गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के अवसर पर भारतीय सिख श्रद्धालु बिना किसी रूकावट या समस्या के गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर खुले दर्शन दीदार कर सकें। इस अवसर पर गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी भाई गोबिन्द सिंह ने अरदास के पश्चात उपस्थित प्रमुख शख्सियतों को सिरोपा भेंट करने के पश्चात संबोधित करते बताया कि गलियारे के निर्माण के चलते सिख मर्यादा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। लाहौर से बाबर जालन्धरी ने बताया कि श्रद्धालु ने आज पहले गुरुद्वारा श्री करतारपुर साहिब के दर्शन किए और फिर बाद दोपहर बसों का काफिला ऐमनाबाद पहुंचा।