अफगानिस्तान में 10 आतंकवादी ढ़ेर, आठ गिरफ्तार

काबुल, 20 अप्रैल - अफगानिस्तान के पूर्वी प्रांतों में पिछले 24 घंटों के दौरान सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में 10 आतंकवादी मारे गये जबकि आठ आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सुरक्षाबलों ने यहां बयान जारी कर बताया कि खोस्त प्रांत के नादिर शाह कोट जिले में आज सुबह राष्ट्रीय सेना विशेष अभियान कोर के अभियान में दो हक्कानी आतंकवादी मारे गये जबकि छह आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार आतंकवादियों को स्थानीय सैन्य शिविर ले जाया गया है। तालिबान से जुड़ा हक्कानी नेटवर्क पूर्वी प्रांताें तथा राजधानी में सक्रिय है। इस आतंकवादी संगठन ने सुरक्षाबलों के खिलाफ कई सनसनीखेज हमलाें को अंजाम दिये हैं। बयान के मुताबिक विशेष सुरक्षा बलों ने गजनी प्रांत के नावा जिले में दो तालिबान आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। देर शाम पड़ोस के नांगरहार प्रांत के शेर्जाद जिले में सुरक्षाबलों की ओर किये गये हवाई हमले में आठ तालिबान आतंकवादी मारे गये। अफगान सुरक्षा बलों ने नाटो नीत गठबंधन सेना के सहयोग से आतंकवादियों के खिलाफ जमीनी और हवाई कार्रवाई तेज कर दी है। इसी कार्रवाई के तहत सुरक्षाबलों ने यह कामयाबी हासिल की है। आतंकवादी संगठनों ने अभी तक सुरक्षाबलों की ओर से की गयी कार्रवाई पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।