राज्य के 5500 स्कूलों को ताले लगाकर चॉबियां मुख्यमंत्री को सौंपगे : रासा पंजाब

 बटाला, 21 अप्रैल (काहलों) : आज रासा पंजाब गुरदासपुर यूनिट की बैठक प्रांतीय महासचिव श्री कुलवंत राय की प्रधानगी में हुई, जिसमें वक्ताओं ने कहा कि सरकार द्वारा पंजाब के मान्यता प्राप्त और एफिलिएटेड स्कूलों के साथ धक्केशाहियां की जा रही हैं। वो इनका विरोध करते हैं और मुद्दे हल न होने की सूरत में मजबूरन लोकसभा चुनावों में सत्ताधारी उम्मीदवारों का विरोध करेंगे और पंजाब भर के 5500 स्कूलों को ताले लगाकर चॉबियां मुख्यमंत्री पंजाब को सौंपगे। वक्ताओं ने कहा कि ई पंजाब पोर्टल पर सरकारी स्कूलों को विशेष अधिकार होने और सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों को बिना पिछले स्कूल छोड़ने का सर्टिफिकेट पर दाखिल करने की छूट गैर कानूनी है, जिसका वो विरोध करते हैं। इस अवसर पर शिक्षा विभाग द्वारा जारी आमदन लेखा-जोखा प्रोफार्मा न भरने का निर्णय किया। वक्ताओं ने कहा कि बोर्ड द्वारा स्कूलों को बोर्ड की किताबें खरीदने व बेचने के लिए मजबूर न किया जाए और शिक्षा विभाग द्वारा सरकारी स्कूलों के पिंरसीपलों की कमेटी बनाकर जो स्कूलों की चैकिंग करने का फरमान जारी किया गया है, रासा के स्कूल इसमें सहयोग नहीं करेंगे। इस बैठक में कुलवंत राय शर्मा महासचिव पंजाब, जगतपाल महाजन बटाला, बलकार सिंह फतेहगढ़ चूड़ियां, हरदेव सिंह, वस्सन सिंह, चरणजीत सिंह पारोवाल, मिस्टर आनंद आदि उपस्थित थे।