पंजाब, हरियाणा व हिमाचल में आज अंधड़ व गरज के साथ बारिश के आसार

चंडीगढ़, 3 मई (वार्ता) : पश्चिमोत्तर क्षेत्र में अगले चौबीस घंटों के बाद कहीं कहीं चालीस किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज धूल भरी हवायें चलने तथा गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। मौसम केन्द्र के अनुसार क्षेत्र में कहीं कहीं अंधड आने और बारिश के आसार हैं। कल आंधी तथा बारिश आने के बाद पारे में गिरावट दर्ज की गई जिससे चंडीगढ़ का पारा 37 डिग्री, अंबाला, रोहतक, पटियाला का पारा क्रमश: 38 डिग्री, हिसार 39 डिग्री, नारनौल 33 डिग्री, अमृतसर, करनाल तथा लुधियाना का पारा क्रमश: 36 डिग्री, दिल्ली 39 डिग्री, भिवानी 39 डिग्री, श्रीनगर 15 डिग्री और जम्मू 34 डिग्री रहा। हिमाचल प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में बारिश तथा ओले गिरे जिससे शिमला का पारा 24 डिग्री, मनाली 18 डिग्री, उना 36 डिग्री, नाहन 31 डिग्री, भुंतर 30 डिग्री, धर्मशाला 28 डिग्री, कांगडा 32 डिग्री, सुंदरनगर 32 डिग्री, सोलन 28 डिग्री और कल्पा 17 डिग्री रहा।