हाफिज सईद के साले अब्दुल रहमान मक्की को पंजाब पुलिस ने किया गिरफ्तार 

लाहौर,15 मई - पाकिस्तानी सूबे पंजाब की पुलिस ने जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद के साले और मुंबई हमले के मास्टरमाइंड अब्दुल रहमान मक्की को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी गिरफ्तारी गुज्जरांवाला सूबे से हुई है। पाकिस्तान की एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मक्की को आतंकवादी संगठन विरुद्ध की जा रही कार्यवाही के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया है। मक्की पर नफरत भरे भाषण देने और सरकार की एफएटीएफ (फाइनेंशियल एक्शन टॉस्क फोर्स) के दिशा-निर्देशों की आलोचना करने का आरोप है। पंजाब पुलिस का कहना है कि उसकी गिरफ्तारी मैंटनैंस ऑफ पब्लिक आर्डर एक्ट के तहत हुई है। 

#हाफिज सईद
#साले
#अब्दुल रहमान मक्की
#पंजाब पुलिस
#गिरफ्तार