धूरी मामले में पीड़िता के पिता ने अदालत में दर्ज करवाये बयान

संगरूर, 28 मई - (दमन, बिट्टा, पशौरिया) - धूरी में चार वर्षीय स्कूली बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में आज एक नया मोड़ आ गया। पीड़ित लड़की के पिता ने स्कूल की उप-प्रिंसिपल के हक में आज जिला अदालत में पेश होकर सेशन जज संगरूर के समक्ष अपने बयान दर्ज करवाए हैं कि जिस पड़ोसी स्कूल की उप-प्रिंसिपल माधवी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही है, उसका इस मामले के साथ कोई लेना-देना नहीं है। माधवी के वकील के तौर पर अदालत में पेश हुए गुरतेज सिंह ग्रेवाल ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते बताया कि उनकी ओर से जिला अदालत संगरूर में उस (माधवी) की अग्रिम जमानत लगाई गई है, जिस दौरान उनकी ओर से पीड़ित लड़की के पिता और मामले के मुदई के सेशन जज के पास बयान दर्ज करवाए गए हैं। अदालत की ओर से उनकी जमानत अर्जी की सुनवाई कल 29 मई को होगी। ग्रेवाल ने यह भी स्पष्ट किया है कि सोशल मीडिया पर उनके विरुद्ध दोषियों का वकील बनने की अफवाह उड़ाई जा रही हैं, जबकि उनके द्वारा इस मामले के किसी भी दोषी की वकालत नहीं की जा रही।