दुबई घूमने गई 2 पंजाबी बहनों को बनाया गया बंदी

जून (डॉ. पवन शर्मा): विदेश जाने के चाहवान व्यक्तियों के साथ-साथ  महिलाएं भी विदेश जाकर घूमने-फिरने की शौकीन के चलते कई बार शातिर दिमाग लोगों के हत्थे चढ़ जाती हैं। जिस से उनकी जिंदगी में परेशानी बढ़ जाती हैं। कुछ इसी प्रकार का समाचार बठिंडा के लाईन पार क्षेत्र परस राम नगर बठिंडा के रहने वाले जसवंत सिंह पुत्र जगरूप सिंह ने विदेश भेजने के नाम पर उसकी पत्नी व उसकी साली के साथ धोखाधड़ी करने का आरोप लगाते हुए सुखदेव सिंह पुत्र बाबू सिंह वासी परसराम नगर बठिंडा, जोवनजीत सिंह पुत्र तरसेम सिंह वासी लुधियाना व सलमान खान पुत्र मुहम्मद तारीक वासी गुड़गांव के खिलाफ थाना कैनाल कालॉनी बठिंडा में मामला दर्ज करवाते हुए लिखाया है कि उपरोक्त तीनों व्यक्तियों ने उसकी पत्नी प्रिया व उसकी साली प्रीति को गत 7 जून, 2019 को टूरिस्ट वीजे पर दुबई भेजा था। मगर अगले ही दिन उसकी पत्नी ने फोन के द्वारा वाईस मैसिज भेज कर उन्हें बताया कि उन दोनों को दुबई में पहुंचने के बाद दुबई के एक होटल मालिक ने उनके पासपोर्ट व कागजात अपने कब्जे में कर लिए है और वह उन्हें क्लबों में काम करने के लिए कह रहे हैं। दुबई के होटल मालिक ने उन्हे अलग-अगल होटलों में बंदी बना कर रखा हुआ है। थाना कै नाल कालॉनी पुलिस ने जसवंत सिंह की शिकायत पर छानबीन के बाद मामला दर्ज क र के कथित आरोपी सुखदेव सिंह व जोबनजीत सिंह को काबू कर उन्हें थाना हवालात में बंद कर उनके तीसरे साथी की धरपकड़ हेतु कार्रवाई आरम्भ कर दी है।