जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन प्रस्ताव को बीजेडी, सपा और टीएमसी का समर्थन

नई दिल्ली, 01 जुलाई - राज्य सभा में आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रपति शासन 6 महीने बढ़ाए जाने के प्रस्ताव को पेश किया और सदन में राष्ट्रपति शासन के प्रस्ताव को मंजूरी देने की अपील की थी। इस के इलावा उन्होंने जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल भी पेश किया, जिसको बीजू जनता दल, समाजवादी पार्टी और तृणमूल कांग्रेस का समर्थन मिला। वहीं कांग्रेस द्वारा इसका विरोध किया गया।