पाकिस्तान में हाफिज सईद पर शिकंजा, आतंक के लिए पैसा जुटाने के मामले में 23 केस दर्ज 

इस्लामाबाद, 03 जुलाई - मुंबई आतंकी हमलों के मास्टरमाइंड हाफिज सईद पर पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने शिकंजा कसा है। जमात-उद-दावा (जेयूडी) के प्रमुख हाफिज सईद के खिलाफ आतंक के लिए पैसा जुटाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज किया गया है। पाकिस्तान के आतंकवाद-रोधी विभाग ने कहा कि उसने हाफिज सईद और उसके 12 सहयोगियों के खिलाफ 23 मामले दर्ज किए हैं। विभाग का दावा है कि हाफिज सईद ने पांच ट्रस्टों के माध्यम से पैसे इकट्ठे किए और लश्कर ए तैयबा (एलईटी) को दिए।