हुर्रियत के साथ बातचीत के लिए मोदी सरकार को करनी चाहिए पहल - महबूबा मुफ्ती

श्रीनगर, 07 जुलाई - जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी गुटों को लेकर मोदी सरकार के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है। इस बीच जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार से हुर्रियत से बातचीत की पहल करने की बात कही हैं।उन्होंने कहा कि हुर्रियत के उदारवादी गुट की ओर से कहा जा रहा है कि वे बातचीत के लिए तैयार हैं। अगर हुर्रियत आज बात करने को तैयार है, तो केंद्र सरकार को इस अवसर का उपयोग करना चाहिए और हुर्रियत के साथ बातचीत करने के लिए पहल करनी चाहिए।