जस्टिस गुरनाम सिंह रिपोर्ट देने बारे सरकार नहीं गंभीर

चंडीगढ़, 11 जुलाई (सुरजीत सिंह सत्ती) : नकोदर में जून 1986 में घटित बीड़ें अग्नि भेंट करने की घटनाओं के मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने जस्टिस गुरनाम सिंह की रिपोर्ट का भाग-2 पेश करने का निर्देश याचिकाकर्त्ता को किया था परन्तु याचिकाकर्त्ता द्वारा गया गया कि रिपोर्ट का भाग उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा। अब हाईकोर्ट ने कहा है कि सरकार इस मामले में गंभीरता नहीं दिखा रही है और साथ ही मुख्य सचिव को निर्देश किया है कि वह रिपोर्ट का संबंधित भाग याचिकाकर्त्ता को उपलब्ध करवाए। हाईकोर्ट ने कहा था कि इस मामले में सरकार द्वारा किए गए प्रयासों बारे जानना आवश्यक है। इस पर याचिकाकर्त्ता के वकील हरी चंद ने बैंच को कहा था कि उन्होंने सरकार की ओर से रिपोर्ट मांगी हुई है और रिपोर्ट मिलने पर हाईकोर्ट में पेश की जा सकेगी।