भारत ने ब्रिटेन में अंबेदकर स्मारक को बंद करने के खिलाफ अपील दायर की

लंदन, 21 अगस्त (भाषा) : भारत सरकार ने उत्तर लंदन में भीमराव अंबेदकर को समर्पित एक स्मारक को बंद करने की ब्रिटेन की स्थानीय काउंसिल की कोशिश के खिलाफ एक अपील दायर की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नवंबर 2015 में ब्रिटेन की यात्रा के दौरान इस स्मारक का उद्घाटन किया था। उत्तर लंदन में 10 किंग हेनरी रोड पर स्थित अंबेदकर हाउस चार मंजिला आवासीय इमारत के भीतर बना हुआ है। स्थानीय प्राधिकरण कामडेन काउंसिल ने हाल ही में इस आवासीय संपत्ति को आधिकारिक संग्रहालय/स्मारक में परिवर्तित करने की भारतीय अधिकारियों की अर्जी को खारिज कर दिया था। कामडेन काउंसिल ने कहा, ‘चार मंजिला संपत्ति को संग्रहालय के तौर पर इस्तेमाल किए जाने की अनुमति नहीं है और इसे आवासीय इस्तेमाल के लिए वापस किया जाना चाहिए।’