संगरूर के सरकारी स्कूलों में पढ़ाई ठप्प, 3200 के करीब अध्यापकों को सम्मान समारोह में बुलाया 

संगरूर, 07 सितंबर - (धीरज पशोरिया) - जिला संगरूर के ज्यादातर सरकारी स्कूलों में आज पढ़ाई ठप्प है, क्योंकि स्कूलों में तैनात 3200 के करीब अध्यापकों को शिक्षा विभाग ने संगरूर के एक मैरिज पेलेस में सम्मान-पत्र देने के लिए बुलाया है, जहां पंजाब के शिक्षा मंत्री विजयइंद्र सिंगला और शिक्षा सचिव अध्यापकों को सम्मान-पत्र देंगे। बताया गया है कि यह सम्मान पत्र 100 प्रतिशत परिणाम देने वाले अध्यापकों को दिए जाएंगे। गौरतलब है कि यह 100 प्रतिशत परिणाम आए नहीं, बल्कि बड़े स्तर पर ग्रेस अंक देकर बनाये गए हैं। रोचक बात तो यह है कि समागम वाली जगह पर पहुंच रहे अध्यापकों को समागम शुरू होने से पहले पुरस्कार दिए जा रहे हैं। शिक्षा मंत्री और शिक्षा सचिव तो इन अध्यापकों के साथ सिर्फ ग्रुप तस्वीरों ही करायेंगे। समाज चिंतक कह रहे हैं कि अच्छा होता, यदि छात्रों को परेशानी से बचाने के लिए स्कूलों में छुट्टी कर दी जाती, क्योंकि स्कूलों में छात्र तो पहुंच रहे हैं परन्तु अध्यापक एक-दो ही पहुंचे हैं।