अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो व्यक्ति घायल
बहराम,16 सितम्बर - (नछत्तर सिंह बहराम) - फगवाड़ा-रोपड़ मुख्य मार्ग बहराम के नजदीक माहिलपुर चौंक के पास एक सड़क हादसा होने का समाचार मिला है। जानकारी के अनुसार, बंगा की ओर से धर्मपाल निवासी जल्लोवाल आबादी (जालंधर) अपनी मोटरसाइकिल और रवीन्द्र सिंह निवासी गांव कट्ट अपनी ने मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इतनी देर में पीछे से आते किसी तेज वाहन के टक्कर मारने पर यह दोनों चालक गिरने से घायल हो गए। पुलिस थाना बहराम के एएसआई हरदीप सिंह, एएसआई दुनी चंद और समाजसेवक तरलोचन सिंह बाहड़मजारा के सहयोग से घायल धर्मपाल को नजदीकी गुरू नानक मिशन अस्पताल ढाहां में इलाज के लिए पहुंचाया और रवीन्द्र सिंह का बहराम के एक निजी डॉक्टर से प्राथमिक उपचार करवाया। बता दें कि दोनों चालकों के दोपहिया वाहन भी बुरी से क्षतिग्रस्त हो गए हैं।