कनाडा : चुनावों को लेकर उम्मीदवारों के कार्यालयों में लगी रौनक

एडमिंटन, 20 सितम्बर (दर्शन सिंह जटाणा) : कनाडा के चुनावों की तारीख नज़दीक आने के साथ ही उम्मीदवारों के कार्यालयों में खूब रौनक देखने को मिल रही है और इस बार उम्मीदवार सोशल मीडिया को कम समय देकर मतदाताओं के साथ अधिक से अधिक सम्पर्क कर अपने वोट पक्के कर रहे हैं। वहां पहली बार देखा जा रहा है कि विभिन्न दलों के पंजाबी उम्मीदवारों के घरों में देर रात्रि तक डिनर पार्टी कर रहे हैं। गत कुछ वर्षों से पंजाबी भाईचारे की कनाडा की सियासत में बड़ी दिलचस्पी होने के कारण हर पंजाबी के लिए इस बार भी अपनी सीट जीतना अपनी प्रतिष्ठा का सवाल बनाकर इन चुनावाें में दिन-रात एक कर रहे हैं। दूसरी ओर मौजूदा सरकार पर निशाने साधकर अपने वोट पक्के कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मौजूदा सरकार ने विश्वभर के बच्चाें को अपने देश में न केवल पढ़ाई करने का मौका दिया बल्कि बच्चों को अच्छी ज़िंदगी के मार्ग पर डाला है। दूसरी ओर इसके उलट विपक्षी दल बयान देकर उन लोगों के लिए कई परेशानियां भी उत्पन्न कर रहे हैं जिनके रिश्तेदारों व बच्चे पढ़ाई के लिए अगले कुछ महीनों तक कनाडा जाने की तैयारी में हैं। उल्लेखनीय है कि विपक्षी दलों के लगातार बयान आ रहे हैं कि उनकी पार्टी की सरकार बनती है तो वह सबसे पहले विज़टर वीज़ा पर बच्चों की पढ़ाई के लिए मिलने वाले वीज़े पर शिकंजे कसेंगे ताकि पक्के तौर पर रह रहे कैनेडियन लोगों को पूरा काम के साथ प्रतिघंटा दाम मिल सकें। उल्लेखनीय है कि विश्व भर से आकर पक्के हुए लोगों की मांग है कि पीछे रहते परिवार को आसान तरीके से पी.आर. मिलने का कोई समाधान निकालना चाहिए।