पहला मानवरहित मिशन ह्यूमैन स्पेस प्लेन होगाः के. सिवन, इसरो चीफ


नई दिल्ली, 21 सितंबर -   के. सिवन, इसरो चीफ ने कहाकि  जुलाई 2021 तक हमारी कोशिश है कि 2 मानवरहित ह्यूमैन स्पेस प्लेन तैयार हो जाएं। दिसंबर 2021 में अपने रॉकेट से पहले भारतीय को स्पेस में भेजा जाएगाःसवाल है कि क्यों गगनयान फायदेमंद साबित होगा? गगन यान भारत के लिए काफी महत्वपूर्ण है, इससे देश की विज्ञान और तकनीक की क्षमता बढ़ेगी। दिसंबर 2020 तक हमारे पारस अंतरिक्ष में पहला मानवरहित मिशन ह्यूमैन स्पेस प्लेन होगा।