मानवाधिकार आयोग ने ऐली की शिकायत पर जांच खोली

चंडीगढ़, 9 अक्तूबर (सुरजीत सिंह सत्ती) : गायक हरकीरत सिंह उर्फ एैली मांगट द्वारा पुलिस पर प्रताड़ना देने के लगाए गए आरोपों  पर पंजाब राज मानवाधिकार आयोग ने खुद नोटिस लेते हुए पंजाब पुलिस से रिपोर्ट तलब कर ली है। कमीश्न के चेयरमैन जस्टिस इकबाल अहमद अंसारी व मैंबर जस्टिस आशुतोश मोहंता व अविनाश कौर ने मोहाली पुलिस से जबाव मांगा है। एैली द्वारा लगाए गए आरोपों पर मीडिया के कुछ हलकों ने खबरें प्रकाशित की थी तो उन खबरों के आधार पर ही आयोग ने अपने पास शिकायत दर्ज की है। लिहाजा आयोग के डी.जी.पी. द्वारा इस मामले की जांच करवाई जा रही है और अगली सुनवाई पर 6 नवम्बर को रिपोर्ट मांगी है और साथ ही कहा है कि एस.एस.पी. मोहाली यह बात यकीनी बनाएंगें की एैली को गिरफ्तार करने वाला एस.एच.ओ. अगली सुनवाई पर आयोग के समक्ष निजी तौर पर पेश होगा।