पानी की किल्लत से परेशान लोगों ने संगरूर बस स्टैंड रोड किया जाम
संगरूर,12 अक्तूबर - (धीरज पशोरिया) - संगरूर की हाउसिंग बोर्ड कालोनी में पिछले पांच दिनों से पीने वाले पानी की किल्लत से परेशान कालोनी निवासियों ने आज बस स्टैंड रोड पर जाम लगा दिया है। वह पंजाब सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
#पानी
#किल्लत
#परेशान
#लोगों
#संगरूर
#बस स्टैंड
#रोड
#जाम