हाई अलर्ट के चलते बटाला, डेरा बाबा नानक और कलानौर में सर्च अभियान जारी 

बटाला,12 अक्तूबर - (काहलों) - ड्रोन मामले के इलावा सुरक्षा एजेंसियों की ओर से आतंकवादी हमले की इनपुट  के बाद जहां पठानकोट क्षेत्र में रेड अलर्ट जारी हुआ था, वहीं इस अलर्ट के चलते भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप स्थित बटाला, डेरा बाबा नानक और ब्लाक कलानौर के गांवों में सर्च अभियान चल रहा है। बड़ी संख्या में पहुंची पुलिस के कारण सारे इलाके छावनी में तबदील हो गए हैं। इससे पहले भी पुलिस की ओर से सरहदी क्षेत्र में नाकाबंदी की हुई है। जानकारी के मुताबिक, पुलिस द्वारा सीमा क्षेत्र के गांवों में चलाए जा रहे सर्च अभियान में एसपी, डीएसपी, इंस्पेक्टर, सब-इंस्पेक्टर रैंक के पुलिस अधिकारियों के इलावा 400 के करीब संख्या में शामिल है। अलर्ट के चलते पहले दिन 10 टीमों के द्वारा सर्च अभियान चलाया जायेगा। जिसकी कमान पुलिस के उच्चाधिकारियों के हाथों में होगी।