देश-विदेश के श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन आज प्रकाश उत्सव 550 ऐप की शुरुआत करेगा

कपूरथला, 13 अक्तूबर (अमरजीत कोमल): साहिब श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व के संबंधी प्रशासन की ओर से देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रकाश उत्सव 550 विशेष ऐप तैयार की गई है, जो गूगल प्ले स्टोर पर जाकर डाऊनलोड की जा सकेगी। पता चला है कि एंड्रॉयड फोन पर चलाई जाने वाली इस ऐप में सुल्तानपुर लोधी के 8 ऐतिहासिक गुरुद्वारों, टैंट सिटी, पार्किंग, रेलवे स्टेशन, कपूरथला, जालंधर नजदीकी अस्पतालों, प्रशासन की ओर से अधिकारित किए 37 लंगरों व सुल्तानपुर लोधी के आसपास घूमने वाली महत्वपूर्ण स्थानों के लिंक जो इस ऐप में हाेंगे, इन लिंक द्वारा श्रद्धालु बिना किसी परेशानी के विभिन्न स्थानों पर पहुंच सकेंगे। वर्णनीय है कि इस ऐप में एम्रजेंसी स्थिति में सहायता प्राप्त करने के लिए पैनिक बटन की व्यवस्था की गई है, जिसे क्लिक करने पर संबंधित सैक्टर का पुलिस अधिकारी संकट से गुजर रहे व्यक्ति के लिए मददगार साबित होगा। ये भी पता चला है कि ऐप में सुल्तानपुर लोधी के 22 सैक्टरों में तैनात किए गए पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों के नाम, उनके ड्यूटी वाले स्थान और उनका मोबाईल नंबर भी अंकित होगा और ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी ये भी जान सकेंगे कि उनकी किस सैक्टर में ड्यूटी है। बतानेयोग्य है कि 550वें प्रकाश पर्व संबंधी इस ऐप की शुरुआत 14 अक्तूबर को साढ़े 3 बजे सुल्तानुपर लोधी के कांग्रेस विधायक नवतेज सिंह चीमा और जिलाधीश इंजी: डी.पी.एस. खरबंदा की ओर से की जाएगी। ये ऐप ऐपल फोन पर भी डाऊनलोड हो सकेगी, लेकिन इस बारे कुछ भी स्पष्ट नहीं पता चल सका।