जोहोर कप : ऑस्ट्रेलिया को हराकर भारत फाइनल में

जोहोर बाहरु, 16 अक्तूबर (वार्ता) : शिलानन्द लाकड़ा के दो शानदार गोलों के दम पर भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने ऑस्ट्रेलिया को बुधवार को 5-1 से पीटकर नौंवें सुल्तान जोहोर कप टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। गत उपविजेता भारत ने एक मैच शेष रहते फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। भारत की चार मैचों में यह तीसरी जीत  है। भारत ने इससे पहले मलेशिया को 4-2 से और न्यूजीलैंड को 8-2 के बड़े अंतर से हराया था, लेकिन जापान से उसे 3-4 से पराजय का सामना करना पड़ा। भारत ने जापान से मिली हार के झटके से उबरते हुए ऑस्ट्रेलिया को बड़े अंतर से पीट दिया। भारत की इस जबरदस्त जीत में शिलानन्द लाकड़ा ने 26वें और 29वें मिनट में तथा दिलप्रीत सिंह ने 44वें, गुरसाहिबजीत सिंह ने 48वें और मनदीप मोर ने 50वें मिनट में गोल किये। पहला क्वार्टर गोलरहित रहने के बाद भारत ने दूसरे क्वार्टर में चार मिनट के अंतराल में दो गोल दागे। भारत ने तीसरे क्वार्टर में एक और चौथे क्वार्टर में दो गोल कर 5-0 की बढ़त बना ली। ऑस्ट्रेलिया का एकमात्र गोल आरोन नाइट ने 57वें मिनट में किया। भारत का आखिरी लीग मुकाबला ब्रिटेन से 18 अक्तूबर को होगा।