दोनों ड्रोन अदालत में पेश करने संबंधी जज द्वारा एनआईए को नोटिस जारी

एस.ए.एस. नगर, 16 अक्तूबर (अ.स.): सीमा पार से ड्रोन के ज़रिये खेमकरन क्षेत्र में हथियार पहुंचाने के मामले में नामज़द खालिस्तान ज़िंदाबाद फोर्स से संबंधित खाड़कुओं के वकील मलकीत सिंह द्वारा अदालत में याचिका दायर कर इस मामले में पंजाब पुलिस द्वारा बरामद किए गए 2 ड्रोनों को अदालत में पेश करने की मांग की गई, जिसके चलते अदालत द्वारा इस मामले में एनआईए को 7 नवम्बर के लिए नोटिस जारी कर दिया गया है।  उधर एनआईए द्वारा पिछली तारीख पर रिमांड पर लिए गए आकाशदीप सिंह, बलवंत सिंह, शुभदीप सिंह व मान सिंह को पुन: अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उल्लेखनीय है कि स्टेट स्पैशल सैल अमृतसर की पुलिस को 22 सितम्बर 2019 को सीमा पार से ड्रोन के ज़रिये मंगवाए गए कुछ हथियार बरामद हुए थे। इस मामले में पुलिस ने उक्त खाड़कुओं को नामज़द कर आरोप लगाया था कि पाकिस्तान में बैठे रणजीत सिंह नीटा के आदेशों पर ड्रोन के ज़रिये हथियार पंजाब के सीमावर्ती इलाके में भेजे गए हैं। उक्त सभी खाड़कुओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।