यात्रा करने के लिए फार्म जारी

अमृतसर, 16 अक्तूबर (सुरिंदर कोछड़) : श्री करतारपुर साहिब गलियारे द्वारा यात्रा के फार्म सूत्रों के हवाले से प्राप्त हुए हैं। हालांकि अधिकारिक तौर पर इनके बारे कोई पुष्टि नहीं की गई है। ‘प्रकाश पर्व 550’ सिरलेख वाले उक्त दो पेजों वाले फार्म को ए से डी तक चार भागों में बांटा गया है। फार्म के ए- भाग में यात्रा करने वाले व्यक्ति की रंगदार फोटो सहित उसका पासपोर्ट नंबर और पासपोर्ट बारे अन्य मुकम्मल जानकारी, यात्री का नाम, जन्मतिथि और परिवार के बारे जानकारी लिखित होगी। बी- भाग में यात्री का आधार कार्ड नंबर, पैन नंबर, खून का ग्रुप, मोबाइल, ई-मेल नंबर और कारोबार के बारे जानकारी देनी होगी। इस प्रकार सी- भाग में यात्री को यह बताना होगा कि उस पर किसी प्रकार का कोई आपराधिक मामला तो दर्ज नहीं है और उस पर चल रहे अदालती मुकद्दमों के बारे भी उसको इस कालम में स्पष्ट बताना होगा। जबकि डी-भाग में यात्री को यह बताना होगा कि वह अकेले यात्रा करेगा या ग्रुप में। ग्रुप में यात्रा करने वाले व्यक्ति को अपने साथ यात्रा करने वाले अन्य सदस्यों के नाम व पासपोर्ट नंबर लिखने होंगे। उक्त के अतिरिक्त यात्रा के फार्म पर यात्री को यह भी विश्वास दिलाना होगा कि वह करतारपुर गलियारे की यात्रा के दौरान भारतीय कानून व नियमों का पालन करेगा और इस यात्रा को किसी अन्य पक्ष के लिए प्रयोग में नहीं लाया जाएगा।