किसानों द्वारा पराली को जलाने पर मामला दर्ज करने वाले अधिकारी को बना लेंगे बंधक - किसान नेता 

बठिंडा, 17 अक्तूबर - (नायब सिद्धू) - पंजाब सरकार द्वारा किये जा रहे प्रयासों के बाद भी किसानों की ओर से पराली को जलाया जा रहा है। आज बठिंडा के गांव जोधपुर पाखर में भारतीय किसान यूनियन द्वारा पराली को आग लगाई गई। साथ ही उन्होंने चेतावनी भी दी है कि अगर कोई अधिकारी किसी किसान पर मामला दर्ज करने के लिए खेत में आयेगा तो हमारी फोर्स उसे बंधक बना लेगी। उन्होंने यह भी मांग की है कि सरकार धान पर 200 रुपए दें  और या फिर पराली को इकठ्ठा करने वाली मशीनें मुफ्त भेजे और ग्रीन ट्रिब्यूनल की रिपोर्ट के मुताबिक, ढाई एकड़ वाले किसानों को फ्री हैपी सिडर भी दें। उन्होंने कहा कि अगर शिरोमणि कमेटी गुरू नानक देव जी के प्रकाश पर्व पर पराली के धुएँ को रोकना चाहती है तो वह अपने अरबों के बजट में से कुछ खर्च करके किसानों की पराली को खुद उठवा ले।