पंजाब के पहले पराली बैंक का मस्तुआना साहिब में हुआ उद्घाटन 

संगरूर/मस्तुआना साहिब,19 अक्तूबर - (धीरज पशोरिया/दमदमी) - पंजाब में किसानों को धान की पराली  को आग लगाने से निजात दिलाने के लिए और राज्य को प्रदूषण से बचाने के लिए मस्तुआना साहिब में पराली बैंक स्थापित किया गया है। पंजाब के इस पहले पराले बैंक का उद्घाटन स्वामी अमृत आनंद और कौंसिल सचिव जसवंत सिंह खैहरा द्वारा किया गया। इस मौके डॉ. एएस मान ने बताया कि किसानों के खेतों में पराली की गांठें बनाकर यहां लाईं जाएंगी और इसको पशुओं के चारे में इस्तेमाल किया जायेगा।