सिट्रिक एसिड-सोडियम नाइट्रेट व नाइट्राइट टूटे : मैंथा ऑयल गिरकर सुधरा

नई दिल्ली, 20 अक्तूबर (एजेंसी): गत सप्ताह रसायन बाजार में रुपए की भारी तंगी होने एवं कम्पनियों की बिकवाली से सिट्रिक एसिड 200 रुपए एवं सोडियम नाइटे्रट व नाइट्राइट 50 रुपए प्रति 50 किलो लुढ़क गये। इसके अलावा मांग के अभाव में टार्टारिक एसिड 10 रुपए किलो नीचे आ गयी। उधर बोरिक एसिड टेक्निकल व्यापार कमजोर होने से 100 रुपए और नीचे आ गया। हाइड्रोजन परऑक्साइड 3 रुपए घट गया। वहीं मैंथा ऑयल में सटोरियों की बिकवाली से सप्ताह मध्य में 15 रुपए किलो का मंदा आ गया था, लेकिन बाद में बोल्ड बनाने वाली मश्ीनों में लोडिंग का काम बढ़ जाने से 7 रुपए बढ़ गया। इसी तरह बोल्ड माल भी यहां 15 रुपए घटने के बाद 10 रुपए की सुर्खी लिये बंद हुआ। अन्य रसायनों में मिला-जुला रुख रहा। आलोच्य सप्ताह दिवाली के चलते रसायन बाजार में ग्राहकी कमजोर रही। वहीं बिकवाली का प्रैशर बढ़ जाने से सिट्रिक एसिड 200 रुपए लुढ़ककर 2500/2900 रुपए प्रति 50 किलो रह गया। पूरे सप्ताह के अंतराल मुश्किल से 35 प्रतिशत व्यापार सुना गया जिससे अभी और बढ़िया मालों में मंदे के आसार बन गये हैं। इसके अलावा सोडियम नाइट्रेट भी 50 रुपए घटकर 2275/2300 रुपए एवं सोडियम नाइट्राइट 2600/2700 रुपए रह गये। इसके अलावा हाइड्रोजन परऑक्साइड के स्टॉक लोकल व दिसावरी मंडियों में निकलने से 3 रुपए की नरमी पर 39 रुपए का व्यापार हो गया। व्यापारियों का कहना है कि कुछ मिलावटी माल बड़ी कम्पनियों के नाम पर धड़ल्ले से बिक्री हो रही है जिससे बढ़िया माल की बिक्री कमजोर हो गयी है।