कैनेडा में फिर सरकार बनाने की तैयारी में जस्टिन ट्रूडो

ओटावा, 22 अक्तूबर - कैनेडा में हाल ही में हुई सांसदीय मतदान के नतीजे लगभग सामने आ चुके हैं और मौजूदा प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी ऑफ कैनेडा 157 सीटों से सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है परन्तु वह अभी भी बहुमत के आंकड़े 13 सीटों से दूर है। कैनेडा के चुनाव आयोग के मुताबिक 338 सीटों पर हुई मतदान में लिबरल पार्टी को 33.0 प्रतिशत वोट मिले हैं, जबकि मुख्य विपक्ष कंजर्वेटिव पार्टी ऑफ कैनेडा को 34.4 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए हैं। वहीं ब्लैक क्यूबेक्स को 7.7 प्रतिशत, जगमीत सिंह की एसडीपी को 15.09 प्रतिशत, ग्रीन पार्टी को 6.5 प्रतिशत वोट मिलीं हैं।