दीवाली के बाद दिल्ली की हवा गुणवत्ता ‘गम्भीर’ श्रेणी में

नई दिल्ली, 28 अक्तूबर (भाषा) : दिवाली के बाद सुबह धुंध छा जाने से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हवा की गुणवत्ता ‘गम्भीर’ श्रेणी में पहुंच गई। वैसे तो हर साल दिवाली की अगली सुबह दिल्ली में प्रदूषण का स्तर अति गंभीर श्रेणी में पहुंच जाता था, लेकिन इस बार हवा की गुणवत्ता पिछले तीन साल से बेहतर रही। प्रदूषण कम करने के लिए उच्चतम न्यायालय द्वारा पटाखे फोड़ने के लिए तय की गई दो घंटे की समय-सीमा के बाहर भी महानगर के कई हिस्सों में लोग पटाखे जलाते रहे। शीर्ष अदालत ने केवल हरित पटाखे जलाने का आदेश दिया था, इसके बावजूद लोगों ने पुराने पारंपरिक प्रदूषण फैलाने वाले पटाखे जलाए। पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वायु गुणवत्ता निगरानी सेवा, ‘वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान एवं अनुसंधान प्रणाली’ के मुताबिक दिल्ली का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक सोमवार सुबह 11.30 बजे 463 पर पहुंच गया।