ट्रक चालकों से नाकेबंदी दौरान पैसे लेते एएसआई और दो पुलिसकर्मी निलंबित 

तरनतारन, 14 नवंबर - (हरिन्दर सिंह) - नाकाबंदी के दौरान ट्रक चालकों से पैसे लेने की वीडियो वायरल होने के बाद तरनतारन के एसएसपी ध्रुव दहिया ने ट्रैफ़िक पुलिस के एक एएसआई समेत दो अन्य पुलिस कर्मियों को तुरंत निलंबित करके उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश जारी किये हैं। एसएसपी ध्रुव दहिया ने बताया कि बीते दिन गांव खारा के पुल और ट्रैफ़िक स्टाफ पट्टी के एएसआई सविन्दर सिंह और दो अन्य कर्मियों बलकार सिंह और गुरभेज सिंह समेत नाकाबंदी की हुई थी और वह ट्रक चालकों को रोककर उनसे पैसे ले रहे थे, जिसकी किसी व्यक्ति द्वारा वीडियो बना ली गई थी और यह वीडियो वायरल कर दी थी। उन्होंने बताया कि वीडियो के आधार पर एएसआई सविन्दर सिंह, बलकार सिंह और गुरभेज सिंह पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।