वेनिस में बाढ़ की आशंका से सेंट मार्क चौक फिर बंद, फ्लोरेंस व पीसा पर भी खतरा

वेनिस, 17 नवम्बर (एजैंसी) : विश्व धरोहर सूची में शामिल वेनिस शहर के मशहूर सेंट मार्क चौक को रविवार को एक हफ्ते में तीसरी बार बाढ़ आने की आशंका के मद्देनजर बंद कर दिया गया। इटली के फ्लोरेंस और पीसा शहरों पर भी भारी बारिश की वजह से बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। वेनिस के मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, रविवार को शहर में 160 सेंटीमीटर (पांच फुट से ज्यादा) पानी आ सकता है। यह मंगलवार को शहर में घुसे 187 सेंटीमीटर पानी आने से कम है फिर भी खतरनाक स्तर है। वेनिस के महापौर लुइगी ब्रुगनारो ने ट््वीट किया ‘आज के ज्वार के लिए अधिकतम सतर्कता बरती जा रही है।’’ उनके मुताबिक वेनिस में खारा पानी घुसने से करीब एक अरब यूरो का नुकसान होने की आशंका है। ब्रुगनारो ने कहा, ‘सेंट मार्क चौक बंद किया गया है, सुरक्षा पहली प्राथमिकता।’ शहर में पहले ही पानी घुसना शुरू हो गया है और प्रशासन ने आपातकाल घोषित किया है।