हरियाणा में नए मंत्रिमंडल की पहली बैठक आज
चंडीगढ़, 17 नवम्बर (राम सिंह बराड़): हरियाणा में विधानसभा चुनाव के बाद बनी गठबंधन सरकार के नए मंत्रिमंडल की पहली बैठक कल सोमवार यानि 18 नवम्बर को बाद दोपहर 4 बजे मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हरियाणा सिविल सचिवालय, चंडीगढ़ की चौथी मंजिल के कमेटी कक्ष में होगी। प्रदेश में भाजपा-जजपा गठबंधन की सरकार बनने व नए मंत्रिमंडल के गठन के बाद राज्य मंत्रिमंडल की यह पहली बैठक होगी। इस मंत्रिमंडल में भाजपा के नौ विधायकों के अलावा जजपा की ओर से उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला व राज्य मंत्री अनूप धानक व 7 निर्दलीय विधायकों में से रणजीत सिंह शामिल हैं। विधानसभा चुनाव के चलते पिछले कई महीनों से प्रदेश में सभी कामकाज ठप्प हो गए थे। अब मंत्रिमंडल का गठन होने व मंत्रियों के विभागों का बंटवारा होने के बाद सरकारी काम-काज को गति देने के लिए मंत्रिमंडल में कई अहम फैसले लिए जाने की उम्मीद है। पिछली सरकार के दो मंत्रियों के टिकट कटने और आठ मंत्रियों के चुनाव हार जाने के बाद इस बार राज्य मंत्रिमंडल का एक दम नया रूप सामने आया है और राज्य मंत्रिमंडल में सीएम मनोहर लाल खट्टर, गृह मंत्रत्री अनिल विज व डा. बनवारी लाल को छोड़कर बाकि सभी नए चेहरे हैं।