नैशनल हाईवे अथारिटी ने वाहनों पर फास्ट टैग लगाना किया ज़रूरी

ज़ीरकपुर, 18 नवम्बर (अ.स.): 1 दिसम्बर, 2019 से टोल टैक्स भरने वाले सभी वाहन चालकों को अपने-अपने वाहनों पर फास्ट टैग लगाना ज़रूरी होगा। भारत सरकार के दिशा-निर्देशों पर नैशनल हाईवे अथारिटी द्वारा देश के सभी टोल टैक्स कैशलैस किए जा रहे हैं, जिस कारण ऐसा ज़रूरी किया जा रहा है। अथारिटी द्वारा 1 दिसम्बर तक फास्ट टैग न लगवाने वालों से टोल टैक्स की दुगनी कीमत वसूल करने की बात भी कही जा रही है। कई बैंकों द्वारा चंडीगढ़-अम्बाला मार्ग व ज़ीरकपुर-पटियाला मार्ग पर स्थित टोल टैक्स बैरियरों से फास्ट टैग जारी करने के अतिरिक्त मोबाइल ऐप व आनलाइन साइटों पर भी फास्ट टैग उपलब्ध बताए जा रहे हैं। इस संबंधी जानकारी देते हुए नैशनल हाईवे अथारिटी के प्रोजैक्ट डायरैक्टर के.एल. सचदेवा ने बताया कि फास्ट टैग लगवाने से जहां वाहन चालकों के समय की बचत होगी, वहीं उनको यातायात जाम से भी छुटकारा मिलेगा। इसके अतिरिक्त वाहन चालकों को टोल टैक्स भरने पर अढ़ाई प्रतिशत राशि वापस भी मिलेगी। इसके साथ ही वाहन के किसी भी टोल टैक्स पार करने की सूचना वाहन चालक के रजिस्टर्ड मोबाइल पर मिलेगी, जिससे वाहन चोरी होने की स्थिति में भी फास्ट टैग वाहन चालकों के लिए बहुत सहायक होगा।