कनाडा से विश्व यात्रा पर निकले सिख यात्रियों का शिरोमणि कमेटी द्वारा सम्मान

अमृतसर, 18 नवम्बर (राजेश कुमार) : श्री गुरू नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व संबंधी कनाडा से विश्व यात्रा पर निकले सिख श्रद्धालुओं का  अमृतसर पहुंचने पर शिरोमणि कमेटी द्वारा सम्मान किया गया। स. गुरचरण सिंह बनवैत के नेतृत्व में पहुंचे इस जत्थे में 8 सदस्य शामिल हैं। कनाडा के टोरंटो से करीब दो महीने पहले शुरू हुई यह यात्रा अलग-अलग देशों से होती हुई पाकिस्तान स्थित गुरूद्वारा श्री दरबार साहिब करतारपुर साहिब तथा श्री ननकाना साहिब के बाद वाघा बार्डर के रास्ते गत दिवस अमृतसर पहुंची थी।  आज यह सिख यात्री श्री हरिमंदिर साहिब नतमस्तक हुए और अरदास की। इस मौके पर मुख्य सचिव डा. रूप सिंह, सचिव मनजीत सिंह बाठ तथा अन्य अधिकारियों की ओर से यात्रियों को स्मृति चिन्ह व सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। 21 हजार किलोमीटर की यात्रा दौरान उनका जत्था इंगलैंड, पेरिस, जर्मन, स्विटजरलैंड, हालैंड, बैलजियम, आस्ट्रिया, हंगरी, तुर्की, इरान, पाकिस्तान व भारत आदि देशों में गया।