हेरोइन समेत पुलिस कांस्टेबल काबू

लुधियाना,19 नवंबर - (रुपेश) - लुधियाना पुलिस में तैनात सीनियर कांस्टेबल को गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ रेंज लुधियाना द्वारा 51 ग्राम हेरोइन समेत काबू किया गया है। जानकारी के अनुसार, यह कांस्टेबल लुधियाना की पुलिस लाइन में तैनात था, जोकि पिछले एक महीने से गैर-उपस्थित चल रहा था। दोषी की पहचान अमनदीप सिंह (27) के रूप में हुई है।

#हेरोइन
# पुलिस कांस्टेबल
# काबू