मलिंगा ने टी-20 विश्व कप के बाद भी खेलने के दिए संकेत

अबु धाबी, 20 नवम्बर (एजैंसी) : श्रीलंका के अनुभवी तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद भी खेलने के संकेत दिए हैं। 36 वर्षीय मलिंगा ने 30 टेस्ट मैच खेलने के बाद 2011 में क्रिकेट के इस सबसे लंबे प्रारूप से संन्यास ले लिया था। उन्होंने इस साल जुलाई में वनडे से संन्यास की घोषणा की थी। क्रिकइंफो ने मलिंगा के हवाले से कहा, ‘‘टी-20 में चार ओवर फेंकने होते हैं और मैं महसूस करता हूं कि मैं अपने कौशल से टी-20 गेंदबाज बना रह सकता हूं। बतौर कप्तान मैंने कई टी-20 मैच खेले हैं और ऐसे में मुझे लगता है कि मैं अगले दो साल और खेल सकता हूं।’’ मलिंगा ने इस साल मार्च में कहा था कि वह अगले साल होने वाले टी-20 विश्व कप के बाद इससे संन्यास ले लेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें अभी इस बात का इंतजार है कि श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (एसएलसी) यह कहे कि वह टी-20 विश्व कप में टीम का नेतृत्व करेंगे। मलिंगा ने कहा, ‘‘ एसएलसी ने कहा तो है कि वे विश्व कप तक मुझे कप्तान के तौर पर देखना चाहते हैं लेकिन श्रीलंका में कोई नहीं जानता कि कब क्या हो जाए।’’