" करतारपुर गलियारा "  इन्दौर के सांसद ललवानी ने की पासपोर्ट की शर्त हटाने की मांग

नई दिल्ली, 20 नवम्बर (भाषा): लोकसभा व राज्यसभा में पंजाब के कई सांसद हैं जिन्होंने अब तक करतारपुर साहिब के दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं हेतु पासपोर्ट की रखी गई शर्त को हटाने का अब तक किसी ने सदन में मामला नहीं उठाया है। वहीं इन्दौर से सांसद शंकर ललवानी ने केन्द्र को पाकिस्तान में स्थित करतारपुर साहिब के दर्शनों हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए पासपोर्ट की शर्त हटाने बारे काम करने को कहा है। लोकसभा में उक्त मांग करते हुए ललवानी ने सरकार को यह अपील भी की कि दर्शनों हेतु जाने वाले श्रद्धालुओं पर रखी फीस को माफ करने का मुद्दा भी उठाएं। इस संबंधी ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि भारत स्थित धार्मिक स्थानों विशेष तौर पर अजमेर शरीफ की दरगाह पर आने वाले पाकिस्तानी श्रद्धालुओं के लिए कोई अतिरिक्त फीस नहीं रखी गई। भाजपा सांसद ललवानी की मांग पर पंजाब से कांग्रेस के लोकसभा सदस्य भी उनके समर्थन में हाथ खड़े करते दिखाई दिए।