रियल लाइफ में बेहद स्वीट इंसान हैं ऋषि कपूर : इमरान हाशमी

मुंबई, 21 नवम्बर (वार्ता): बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी का कहना है कि ऋषि कपूर रियल जिंदगी में गुस्सैल नही बल्कि बेहद स्वीट इंसान हैं। इमरान हाशमी इन दिनों अपनी थ्रिलर फिल्म‘द बॉडी’को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म का हाल ही में ट्रेलर रिलीज हुआ है। इस फिल्म के साथ इमरान पहली बार ऋषि कपूर के साथ काम कर रहे हैं। इमरान से पूछा गया कि क्या ऋषि कपूर उतने ही गुस्सैल हैं जितने वे सोशल मीडिया पर नजर आते हैं? इमरान हाशमी ने इसके जवाब में कहा, ‘‘वे रियल लाइफ में ऐसे बिल्कुल नहीं है।

#इमरान हाशमी